Bareilly News : ग्राम पंचायत सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर लगाया घोटाला करने का आरोप
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dmbareilly #cdobareilly #ssp_bareilly #ग्राम_पंचायत_सदस्यों_ने_ग्राम_प्रधान_पर_लगाया #घोटाला_आरोप
बरेली। ग्राम पंचायत तुरसा पट्टी वि क्षे फतेहगंज पश्चिम की ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी पैसे का दुरुपयोग एवं गबन करने का आरोप लगाते हुए ग्राम सदस्य तस्लीम अली खां, शमशाद, कल्लू खा, जफर अली , रिजवाना बेगम, बलवीर ने जिला अधिकारी बरेली से लिखित शिकायत की है।
वार्ड 8 के ग्राम पंचायत सदस्य तस्लीम अली खान पुत्र शब्बीर अली ने बताया कि प्रधान द्वारा माजरा पट्टी में लेखपाल के घर से तेजराम के घर तक खरंजा मरम्मत कागजों में दिखाकर 19 मई 2022 डेढ़ लाख से ऊपर फर्जी भुगतान करवाया जिसका आज तक कोई कार्य नहीं हुआ है
उत्तम मंसूरी के घर से शंकर लाल के घर तक मिटटी खरंजा निर्माण का फर्जी भुगतान, तुरसा में इलियास के घर से कब्रिस्तानों तक सीसी नाली निर्माण खड़ंजा उखाड़ कर पुरानी ईटों का गट्टा तोड़कर सीसी रोड के नीचे सूखी रोटी डालकर मात्र 2 इंच मोटाई में सीसी रोड डाल दी गई है जो उखड़ने लगी है और कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। इसी तरह 12 निर्माण ऐसे हैं जिनको या तो किया ही नहीं गया या गलत तरह से किया गया है।
जिला अधिकारी से शिकायत करते हुए उक्त 12 निर्माणों की जांच कर कार्यवाही की माँग की है। ज्ञापन देने वालों में तस्लीम खान सदस्य वार्ड 8 शमशाद सदस्य वार्ड 6, कल खान सदस्य वार्ड 9, जफर अली वार्ड 12, रिजवाना बेगम वार्ड 1, नसीर अहमद वार्ड 11, प्रवेश कुमारी वार्ड 13 बालवीर वार्ड 7, प्रीति वार्ड 10, आत्मा वार्ड 5 के सदस्य साथ उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल