Bareilly news : गोपाल चंद गुप्ता शिव सैनिक ने नागरिक सुरक्षा संगठन बरेली के चीफ वार्डन
बरेली गोपाल चंद गुप्ता शिव सैनिक ने नागरिक सुरक्षा संगठन बरेली के चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा की उम्र 60 वर्ष हो जाने के उपरांत नए चीफ वार्डन की शीत नियुक्ति कराए जाने की मांग की
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !