Bareilly News : गों वंशीय मास मिलने से मचा हड़कम्प
बानखाने के रज़ा चौक में स्थित दुकान में चल रहा था कारोबार
बरेली जहाँ गों हत्या के मामले में लगातार धरपकड़ की जा रही हैं वहीं गों हत्या क़रने वाले बाज आने को तैयार नहीं हैं। बृहस्पतिवार सुबह थाना प्रेमनगर को सूचना मिली की पान खाना के राजा चौक स्थित एक दुकान के अंदर गौ हत्या का कारोबार किया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले वालों के सामने दुकान के ताले तोड़ बाय जिसमें से गोमांस के भरे हुए कापी कट्टे बरामद किए गए जिनको पुलिस ने गाड़ी में लगवा कर आईवीआरआई भेज दिया बताया जा रहा है कि गौ हत्या का कारोबार करने वाला पूर्व सभासद का भाई है