Bareilly news : शौच को जा रहे हैं वृद्ध को सांड ने उठाकर पटका
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली थाना मीरगंज के गांव कपूर पुर निवासी राम कुमार मिश्रा सुबह 6:00 बजे शौच के लिए खेत में जा रहे थे
रास्ते में जंगली सांड ने उठाकर पटक दिया जिससे राम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए रामकुमार को मीरगंज सीएससी में भर्ती कराया वहां से डॉक्टर ने बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया राम कुमार का बरेली के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है रामकुमार ने बताया 2 माह पहले भी यह सांड मुझे मार चुका है