Bareilly News:परमेश्वरी दयाल पुत्र दाताराम ने ठगी को लेकर की डीएम से शिकायत
परमेश्वरी दयाल पुत्र दाताराम ने ठगी को लेकर की डीएम से शिकायत
पहेली परमेश्वरी दयाल पुत्र दाताराम निवासी तानाशाही जिला बरेली का रहने वाला है प्रार्थी की जान पहचान हरदेव पुत्र ना मालूम मनोज कुमार पुत्र ना मालूम निवासी गण कस्बा फतेहगंज पश्चिमी एवं मनोज कुमार निवासी ग्राम खिरका से हुई उक्त दोनों ने बताया कि उनकी सांठगांठ स्वस्थ विभाग में है और वह लोग दिन दिन करके स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगा सकते हैं प्राची नहीं भरोसा करके अपनी पुत्री संगीता कुमारी के शिक्षा के ₹50000 दोनों को दे दिए दोनों ने कहा यह धनराशि भाग दौड़ करने के लिए है अभी तक ₹100000 और देने होंगे यह वाक्य 4 एक 2019 को इसके बाद प्रार्थी दोनों को तलाश करता रहा परंतु नहीं मिले एक बार घर पर अचानक प्रार्थी ने उन्हें पकड़ लिया तब दोनों ने कहा हमारा तो धंधा यही है जो चाहे कर लेना दोनों ने उनसे झूठ बोला हेराफेरी करके धोखाधड़ी करके ₹50000 ठग लिए