Bareilly News : जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मनाया गया कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम
बरेली, 19 जून। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विकासखंड भोजीपुरा जनपद बरेली में उप निदेशक महिला कल्याण/ जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार के निर्देशानुसार सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केंद्र एवं संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी बाल संरक्षण ईकाई द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें नवजात शिशु बालिकाओं के अभिभावकों को बेबी क्लॉथ किट एवं हिमालया किट, कैलेंडर, योजनाओं संबंधी पंपलेट आदि भेंट कर बेटी के जन्म की बधाई दी गई।
कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में डॉ0 अंकिता चिकित्सा अधिकारी सीएचसी भोजीपुरा, डॉ0 अजय चिकित्सा अधिकारी, श्री राजवीर सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डॉ0 शैली भारद्वाज महिला चिकित्सा अधिकारी, कुमारी रोहिणी स्टाफ नर्स, श्रीमती आरती स्टाफ नर्स आदि उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन