Bareilly news : लड़की को सांप ने काटा
बरेली काम से गई हुई लड़की घर में आते समय रास्ते में सांप ने काट लिया सांप के काटने के बाद लड़की भाग जार घर गई
उसने बताया सांप ने काट लिया परिजन में हड़कंप मच गया लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । परिजनों ने बताया थाना बिथरी चैनपुर के गांव उदयपुर निवासी 18 बर्षीय नाजमा पुत्री नत्थू खा काम से बाहर गई थी घर आते समय रास्ते मे सांप ने काट लिया सोर मचाती हुई नाजमा घर आई उसने बताया सांप ने काट लिया है परिवार बाले नाजमा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया नाजमा का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !