Bareilly News : यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया उपहार , नही पहुँचा बहनो तक
बरेली । रक्षाबंधन के पर्व पर यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा बहनो को दी गयी मुफ्त सुविधा का नही मिला उपहार… बहने दिखी नाराज़
कहा ऐसी सुविधा का किया फायदा इससे अच्छा तो किराये दे कर सही रहते सुविधा तो मिलती.. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी रोडवेज की सभी बसों में रक्षाबंधन के पर्व पर राज्य की सभी बहनों के लिए आने जाने की यात्रा को निशुल्क करके तोफा दिया है और उन्होंने कहा था.. भाई की तरफ से बहनों के लिए 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त रात 12 बजे तक मुफ्त सुविधा रहेगी औऱ अतिरिक्त बसों का भी इन्तज़ाम रहेगा जिससे बहनो को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े… लेकिन आपको बतादे बरेली रोडवेज़ बस स्टेशन पर ठीक इसके उलट नज़ारा रहा … लोग बसों के लिये दर दर भटकते नज़र आये.. वहा मौजूद बहनों का कहना 3 तीन घंटो से बसों का इंतजार कर रही लेकिन बस नही आ रही…सूचना पट पर सूचना नही मिल रही…कुछ का कहना है बसे तो है लेकिन ड्राइवर औऱ कंडक्टर नही है..सरकार को बदनाम करने के लिए कर्मचारी ऐसा कर रहे…. लेकीन इन सब के बीच रोते बिलखते छोटे छोटे बच्चो के साथ बहने घण्टो से परेशान भटकती रही….