Bareilly News : बरेली वालो को बन्दरो की दहशत से मुक्त्ति दिलाओ
बरेली वालो को बन्दरो की दहशत से मुक्त्ति दिलाओ
बन्दरो की दहशत से बरेली के लोग काफ़ी दिनों से परेशान हैं बन्दरो की वजह से कई जाने जा चुकी हैं और आयेदिन हादसे होते रहते हैं बरेली के कई मोहल्लों के लोगों का घरो की छतों पर आना जाना मुश्किल हो गया हैं बन्दरो के डर से महिलाए और बच्चे बुज़ुर्ग छत पर नहीं जा पाते,घरो व दुकानों के सामान का नुकसान कर देते हैं।प्रशासन ने इस जटिल समस्या से शहर वासियों को अब तक कोई राहत नहीं दी हैं अब लोकसभा का चुनाव चल रहा हैं हम आने वाले नेताओं से ये माँग करते हैं के बन्दरो से इंसानी नुकसान को बचाओ।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि हम सब प्रत्याशीयो से ये माँग करते हैं कि हमारे बरेली को बन्दरो की दहशत से मुक्त्ति दिलाओ