Bareilly News : गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा
बरेली में आज राष्ट्रीय गौरक्षा दल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौंपा।
गौरक्षा दल के पदाधिकारियों ने कहा सरकार द्वारा गोवंश की रक्षा को लेकर बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, मगर प्रशासन इसमें लगातार लापरवाही बरत रहा है।ज्ञापन में कहां कि प्रशासन की लापरवाही के चलते गोवंश ना तो सड़कों पर सुरक्षित हैं और ना ही सरकार द्वारा बनवाई गई गौशालाओं में ।गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जो गौशाला में बनी हुई है उसकी डीएम या एसडीएम स्तर पर जांच की जाए कि उनमें कितनी अव्यवस्थाएं हैं।गोवध एवं गोकशी को लेकर जिले के एसएसपी ठोस कदम उठाएं जिससे कि अपराधी इस तरीके के कृत्य करने से घबराए। गोवंश की सेवा को लेकर प्रशासन गौ रक्षकों एवं गौशाला संचालकों को प्रोत्साहित करें जिससे कि वह खुद को उपेक्षित महसूस ना करें। इसी के साथ और भी मांगे गौ रक्षा दल के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से की है।