Bareilly News : सराय गेट के पास डायलॉ घर के बाहर नगर निगम द्वारा प्रतिदिन कूड़ा डाला जा रहा है
बरेली (अशोक गुप्ता )- सराय गेट के पास डायलॉ घर के बाहर नगर निगम द्वारा प्रतिदिन कूड़ा डाला जा रहा है आजमनगर रोड कूड़े से पट जाता है क्षेत्रवासियों राहगीरों को दुर्गंध आती है और इस रोड से निकलना मुश्किल होता है
आज राष्ट्रीय समाज सेवा मंच के अध्यक्ष समाजसेवी नदीम शमसी को क्षेत्रवासियों ने फोन कर के बुलाया और हाजी जी ने बताया मेन रोड पर नगर निगम के कर्मचारी कूड़े के ठेले टेंपो लाते हैं और सड़क पर कूड़ा डाल देते हैं कूड़ा कूडे घर के अंदर नहीं डालते हम लोग नमाज पढ़ने जाते हैं गंदगी कीचड़ की वजह से कपड़े गंदे हो जाते हैं और हजारों लोगों की आबादी वाले क्षेत्र में खुले मे कूड़ा डाला जा रहा है जो कि कानूनन गलत है कूड़ा खुले में डालने से बीमारियां फैलती है बीमार लोगों की जिम्मेदारी नगर निगम उठाएगा क्या नगर निगम बीमार लोगों का इलाज कर आएगा क्या समाजसेवी नदीम शमसी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत की थी उन्होंने भी इस समस्या का समाधान नहीं निकाला समाज सेवा मंच नगर निगम के नगर आयुक्त जी से जनहित में अपील करता है मेन रोड पर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा पूरा डलवाना बंद करें अगर रोड पर कूड़ा डलवाना बंद नहीं किया गया क्षेत्रवासियों के साथ समाज सेवा मंच के पदाधिकारी जनहित में एक सप्ताह बाद धरने पर बैठेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम के अधिकारियों की होगी विरोध प्रदर्शन करने वालों में लाली भाई जुनैद खान ओवैस बुआ इमरान सुरेश इकबाल दीपक रजत बिलाल आदि