Bareilly News : फ्यूचर कॉलेज के छात्रों ने बनाया “स्वाभिमान” गैजेट
बरेली के फ्यूचर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने एक बहुत ही बेहतरीन गैजेट तैयार किया,जिससे कि गटर में उतरकर सफाई करने वाले कर्मचारियों के लिए गटर की गैस के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना बिल्कुल खत्म ही हो गई है।
बरेली के फ्यूचर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने एक बहुत ही बेहतरीन गैजेट तैयार किया है।इस गजट का नाम”स्वाभिमान”रखा गया ह। सफाई करने वाले कर्मचारी अक्सर गटर में उतर कर सफाई को करते हैं,और गटर में पैदा होने वाली गैस से दम घुट कर कई सफाई कर्मियों की मौत भी हो चुकी है। इसी को देखते हुए बरेली के फ्यूचर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने यह गैजेट तैयार किया है।इसकी खासियत यह है की गटर में सफाई करने के लिए उतरे सफाई कर्मचारी को एक हेलमेट नुमा गैजेट पहनना होगा। इस गैजेट के अंदर ऑक्सीजन की सुविधा भी होगी साथ ही ब्लूटूथ लगा होगा जिससे कि आने वाली दिक्कतों को बाहर खड़े लोगों को बताया जा सके। अगर किन्ही कारणों बस गटर में उतरे व्यक्ति को नेटवर्क नहीं मिल पाता है तो इसके अंदर सेंसर लगाए हुए हैं जो नेटवर्क ना होने की स्थिति में खुद ही एक्टिव हो जाएंगे और उसके जरिए सिंगल भेज कर बाहर खड़े व्यक्ति से बात की जा सकेगी और जिस तरीके की भी मदद चाहिए वह मांगी जा सकती है। इस रिसर्च को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राधविक विद्यालय लखनऊ द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।और फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को सराहा भी गया है।