Bareilly News : नाले को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष
बरेली ( अमरजीत सिंह )- थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस भाजपा कार्यालय के बराबर में नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी को लेकर नाले का निर्माण कराया जा रहा है
क्षेत्रवासियों का कहना है 15 दिन हो चुके हैं हमारे घर के बाहर सीवर का पानी आ गया है जिससे हमारा घर से निकलना मुश्किल हो गया है हम लोग चाहते हैं जल्द से जल्द नाला ठीक करा कर बदबू गंदगी से निजात दिलाई जाए अगर यह ठीक नहीं कराए गए तो घरों में वापस सीवर का गंदा पानी जाना शुरू हो जाएगा ।