Bareilly News : उर्से शाहदाना वली में फनकारो ने पेश किये रूहानी कलाम

उर्से हज़रत शाहदाना वली रहमतुल्लाह अलेह के चौथे दिन की शुरुआत बाद नमाज़े फ़ज़र कुरआन ए पाक की तिलावत से शुरू हुई,

ठिरिया निजामत खाँ मदरसा जमीतूजिया से चादरों का जुलूस लेकर मोहमद इश्तियाक ,मोहमद शाकिर मुनावर अली,अबरार खाँ, रोनक अली खां, इमरान खाँ, आदि सहित बड़ी तादाद में लोग जुलूस विभिन्न रास्तों से होता हुआ अमर उजाला पर बिरादराने गोसियांन की तरफ से अज़ीज़ पहलवान गफूर पहलवान ने जुलूस पर फूल बरसाकर इस्तक़बाल किया जुलूसे शाहदाना वली दरगाह पर पहुँचा जहां गुलपोशी व चादर पोशी कर दुआएं खैर की जिसमें बड़ी तादात में अकीदतमंदों का जनसैलाब शामिल हुआ,जुलूस की कयादत अब्दुल वाजिद खा नूरी ने की,रास्तेभर जुलूस का लोगो ने फूलो की बारिश कर इस्तक़बाल किया,

बाद नमाजे असर चंदा मियां अशरफी ने अपने साथियों के साथ मिलाद ए पाक शरीफ का नज़राना पेश किया।

बाद नमाज़े इशा फ़नकारों ने कब्वाली की महफ़िल सजाई

निज़ाम साबरी कब्वाल मोबिन नियाजी मुजफ्फरनगर,अकरम असलम अमरोहा ने अपने कलाम में पढा तेर दर है वह दर दाना वली जहां बनते हैं बिगड़े मुकद्दर दाना वली महफिल की सदारत हजरत पाशा मियां निजामी ने की।

उर्से के सभी प्रोग्राम दरगाह के मुतावल्ली सूफ़ी अब्दुल वाजिद खाँ की देखरेख में सम्पन्न हुए।

दिनभर दरगाह परिसर में हज़रिनो के लिए लंगर जारी रहा।

इसी कड़ी में हैदराबाद रेप हत्या की निंदा करते हुऐ देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिये मज़बूत कानून बनाने की मांग की,साथ ही डॉ प्रियंका रेड्डी के घर वालो के लिये सब्र की दुआ के साथ दरिंदो के ख़ात्मे के लिये दुआ की अल्लाह हमारी सभी बेटी बहनों को बुरे वक़्त व बुरी नज़रों से बचाकर रख।

उर्स की व्यवस्था देखने वालों में युसूफ इब्रहिम, शाहब मिर्जा मौलाना शुजात खा,जावेद खा,जर्दब साबरी अब्दुल सलाम नूरी,भूरा साबरी,आसिफ सकलेनी, सलीम रजा, शिरोज सैफ,क़ुरैशी,आराफीन क़ुरैशी,मिर्जा मुकर्रम बेग,सलमान शमशी शानू घोसी परवेज खान,हनीफ मियां,आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे

दरगाह के मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि 2 दिसम्बर को सुबह 10:00 बजे से रेलवे ग्राउंड में तकरीर का प्रोग्राम शुरू होगा शाम 4,30 बजे सरकार शाहदाना वली का कुल शरीफ होगा,बाद नमाज़े इशा महफिले समां के प्रोग्राम का आयोजन होगा जो देररात तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: