Bareilly News : सत्संग की महिमा किससे छिपी है-डॉ०अरुण कुमार सक्सेना
बरेली ,डॉ०अरुण कुमार सक्सेना सत्संग की महिमा किससे छिपी है, सत्संग से ही व्यक्ति व पूरे समाज का कल्याण होता है इसी पावन उद्देश्य से आज नाथ नगरी बरेली धाममें विश्व जागृति मिशन के आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज से उनका सानिध्य, आशीर्वाद व अमृत ज्ञान वर्षा प्राप्त करते हुए।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल