Bareilly News : टिकटोक से हुई दोस्ती, पति को दी तलाक, अब लगा ली महिला ने फाँसी
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली थाना सुभाष नगर के मोहल्ला अनुपम नगर बदायूं रोड निवासी निधि की शादी जिला बदायूं के थाना उघैती गांव सराय सहावल निवासी रघुनाथ सिंह के साथ 13 साल पहले हुआ था ।
शादी के बाद से दोनों पति पत्नी खुशी से साथ रहते थे । निधि के दो बच्चे थे । एक महिला से टिकटोक से निधि की दोस्ती हो गई निधि को पति से तलाक दिला दी और निधि को परेशान करने लगी निधि ने रात में फाँसी लगाकर जान दे दी । थाना सुभाष नगर के मोहल्ला अनुपम नगर निवासी निधि पत्नी रघुनाथ सिंह ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी निधि की बेटी प्रियांशी ने बताया मेरे पापा मम्मी पहले बदायूं के गांव सराय सहावल में साथ रहते थे उसके बाद मम्मी को बरेली के अनुपम नगर में घर बनवा दिया । निधि की दोस्ती टिकटोक से देहरादून के हरवट पुर निवासी अनिता शर्मा नाम की महिला से हो दोस्ती हो गई निधि और अनिता शर्मा आपस मे बहुत प्यार करने लगी थी टिकटोक बन्द हो गया उसके बाद फोन पर बात होती थी । कई बार अनिता शर्मा निधि के घर पर आकर रहती थी और निधि भी अनिता शर्मा के घर गई थी अनिता शर्मा ने निधि को भड़का कर पति रघुनाथ सिंह से दूर करवा दिया दोनों को दूर रहने पर मजबूर कर दिया निधि को इतना टार्चर करने लगी कि निधि अपने पति रघुनाथ से दूर रहने लगी और पति को तलाक दे दिया तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है अनिता ने रात में कई घंटा निधि से फोन पर बात की निधि ने टेंशन में आकर पंखा के कुंडा में दुपट्टा से फांसी लगा ली और अपनी जान दे दी प्रियांशी ने बताया मां मुझे और मेरे भाई को अपने पास नहीं सुलाती थी। जबसे अनिता शर्मा से बात होती थी । बाईट मृतका की माँ बाईट मृतका की बेटी प्रियांशी