Bareilly News : दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे दोस्तो की कार पलटी, एक की मौत, दो घायल
बरेली। पीलीभीत रोड स्थित एक ढाबे पर पार्टी करने गये दोस्तो की कार सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में पलट गई।
एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। घरवालों को सूचना देकर जिला अस्पताल बुला लिया।
बारादरी के मॉडल टाउन निवासी गुरदीप सिंह कपड़ा व्यापारी है। उनका बेटा लवजोद सिंह (18) निजी कालेज
में इंटर का छात्र था। गुरुवार शाम वह दोस्तो के साथ कार से पीलीभीत रोड स्थित एक ढाबे में जन्मदिन की प्ाार्टी में शामिल होने गया था। जस्कीरत का जन्मदिन था। वापसी में आते समय उसका दोस्त शिवांग भसीम कार चला रहा था। कार में सात लोग सवार थे। मुड़िया अहमदनगर के पास एक तेज रफ्तार कार उनकी कार के सामने आ गई। कार को बचाने के चक्कर में शिवांंग ने अचानक कट लिया, जिससे कार बीच रोड पर ही पलट गई। हादसे में लवजोद की मौके पर ही मौत हो गई। कार के पलटने से रोड जाम हो गया। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने लवजोद को ब्राड डेड घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही लव्ाजोद के परिवार में कोहराम मच गया। राते बिलखते वह जिला अस्पताल पहुंचे। हादसे में शिवांग भसीम और आदित्य गंभीर रुप से घायल हो गये। उनका उपचार चल रहा है। देर रात कोतवाली पुलिस शव को पोस्टम्ाार्टम भेजने की तैयारी में जुटी थी।