Bareilly News : साई मंदिर में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
बरेली (अशोक गुप्ता )- साई के घर श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर, शयामगंज मे आज उनकी कृपा और इच्छा से हर गुरुवार को सुबह 9 से 10 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प लगना शुरु हो गया है
जहां लोग चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे साथ ही बाबा के दर्शन और कृपा का लाभ भी। परामर्श , दवा और साई का आशीष निश्चित ही आरोग्य और स्वास्थ्य के सार्थक कारण बनेंगे। पंडित सुशील पाठक ने बताया जो भी मरीज छाती सांस एवं दात मुह आदि इस कैम्प मे दिखाएगे उनका परामर्श इन डाक्टरो के यहां निशुल्क रहेगा तथा इलाज एवं दवाई और जाचे मे बिशेष छूट दी जाएगी रूहेलखंड के पहले छाती एवं सांस रोग अस्पताल के विद्वान डॉ पुनीत अग्रवाल एवं डाक्टर और अपूर्वा डेन्टल क्लीनिक रामपुर बाग के दातो के डाक्टर के एल गुप्ता ब अन्य कुशल चिकित्सको द्वारा परामर्श दिया गया साथ जिन मरीजो को अल्ट्रासाउंड करवाने की जरूरत पडे तो वह सेठ अल्ट्रासाउंड डाक्टर सारिका सेठ से आधी फीस मे करवा सकते है। बरेली के गौरव और प्रसिद्ध चिकित्सक तथा उ प्र शासन के मंत्री एवं नगर विधायक डा अरुण कुमार गुरुवार से मंदिर मे शुरू हो रहे इस नियमित कैम्प का अपने करकमलो से बाबा के अलौकिक सानिध्य मे शुभारंभ किया गया इस अवसर पर कैंट बरेली केंट के विधायक संजीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। संजय आयलानी , दिनेश मिश्रा , सूरज पाल , शर्मा अजय शर्मा , कमलेश पाठक , सचिन पाठक , विशाल अग्रवाल , नीरज सैनी , सुशील अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे तथा आज लगभग 50 लोगो इस सुविधा का लाभ प्राप्त किया ।