Bareilly News – निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हरुनगला में किया गया।
आज दिनांक 16 जनवरी (रविवार) को ” मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्य एवम् अधीक्षक, एस.आर.एम. राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय, प्रो. (डॉ.) डी. के. मौर्य के दिशा निर्देशन में एक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हरुनगला में किया गया।
शिविर में आए गठिया, उदर विकार, श्वास रोग, त्वचा आदि के विभिन्न रोगियों का उपचार वा स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित जानकारियां डा. रविंद्र कुमार सागर द्वारा प्रदान की गई।शिविर में कुल 32 रोगियों ( 19 पुरुष, 10 महिलाओं वा 3 बच्चे) का उपचार किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोविड गाइड लाइन के अनुसार किया गया। रोगियों को आयुर्वेदिक औषधियों के साथ साथ रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधियों की किट भी प्रदान की गई। शिविर में एस. एन. चौधरी, फार्मासिस्ट एवं सहायक राजकुमार ने सहयोग किया।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !