Bareilly news : निशुल्क शिक्षा केंद्र बरेली समाजसेविका कुमारी ज्योति ठाकुर
आज बरेली के करेली ग्राम में संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र बरेली संचालिका बात छोटी सी उम्र मैं समाजसेविका कुमारी ज्योति ठाकुर जोकि शिक्षा की अलख जगाने मे एक जाना माना नाम है।
घर से बहुत संपन्न ना होते हुए भी दो-दो कोचिंग सेंटर निशुल्क चला रही हैं। जिनमें बच्चों की पढ़ाई के साथ उन्हें रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बच्चियों और महिलाओं को सिलाई कढ़ाई की ट्रेनिंग भी दे रही हैं के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं। इतना ही नहीं मेरी प्यारी छोटी बहना ने करो ना काल में अपने इन बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपनी स्कॉलरशिप इन बच्चों में ही खर्च कर दी। इतना नहीं ज्योति ठाकुर कुछ सामाजिक मित्रों की सहायता से बच्चों के लिए स्कूल बैग जूते कपड़े सब का इंतजाम वास्तव में कहा जाए तो छोटी सी उम्र में ज्योति ठाकुर समाज सेवा और बच्चों को स्वावलंबी बनाने का एक जुनून है। बरेली के करेली के सैकड़ों बच्चों के लिए ज्योति उनकी प्यारी ज्योति दीदी है आज ज्योति ठाकुर की आवाज पूनम पंडित तक तो पहुंच गई जो उनके सेंटर पर बच्चों का उत्साहवर्धन करने आयी मगर हमारे सेल्फी नेताओं तक नहीं। जो सिर्फ सेल्फी के लिए सामाजिक कार्यकर्ता है या फिर राजनीति में अपने आप को शो करने वाले राजनेता। SLOG 2 आज बरेली के करेली में किसान यूनियन की फायर ब्रांड नेता पूनम पंडित का आगमन हुआ ज्योति ठाकुर यहां वीर शहीद अमर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि तथा संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र बरेली मैं समाजसेविका ज्योति ठाकुर ज्योति 2 /2 निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित करती हैं से प्रेरित होकर पूनम पंडित का आना हुआ। पूनम पंडित ने प्रोग्राम का शुभारंभ बेटी हूं लड़ सकती हूं से किया और पत्रकारों के सामने यूपी में चल रही अपने इस चुनावी सर्द हवाओं में अपने कांग्रेस में शामिल होने के संकेत भी दिए। बरेली के करेली से ब्रेकिंग आज बरेली के करेली ग्राम में संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र बरेली संचालिका बात छोटी सी उम्र मैं समाजसेविका कुमारी ज्योति ठाकुर जोकि शिक्षा की अलख जगाने मे एक जाना माना नाम है। घर से बहुत संपन्न ना होते हुए भी दो-दो कोचिंग सेंटर निशुल्क चला रही हैं। जिनमें बच्चों की पढ़ाई के साथ उन्हें रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बच्चियों और महिलाओं को सिलाई कढ़ाई की ट्रेनिंग भी दे रही हैं के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं। इतना ही नहीं मेरी प्यारी छोटी बहना ने करो ना काल में अपने इन बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपनी स्कॉलरशिप इन बच्चों में ही खर्च कर दी। इतना नहीं ज्योति ठाकुर कुछ सामाजिक मित्रों की सहायता से बच्चों के लिए स्कूल बैग जूते कपड़े सब का इंतजाम वास्तव में कहा जाए तो छोटी सी उम्र में ज्योति ठाकुर समाज सेवा और बच्चों को स्वावलंबी बनाने का एक जुनून है। बरेली के करेली के सैकड़ों बच्चों के लिए ज्योति उनकी प्यारी ज्योति दीदी है आज ज्योति ठाकुर की आवाज पूनम पंडित तक तो पहुंच गई जो उनके सेंटर पर बच्चों का उत्साहवर्धन करने आयी मगर हमारे सेल्फी नेताओं तक नहीं। जो सिर्फ सेल्फी के लिए सामाजिक कार्यकर्ता है या फिर राजनीति में अपने आप को शो करने वाले राजनेता। SLOG 2 आज बरेली के करेली में किसान यूनियन की फायर ब्रांड नेता पूनम पंडित का आगमन हुआ ज्योति ठाकुर यहां वीर शहीद अमर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि तथा संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र बरेली मैं समाजसेविका ज्योति ठाकुर ज्योति 2 /2 निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित करती हैं से प्रेरित होकर पूनम पंडित का आना हुआ। पूनम पंडित ने प्रोग्राम का शुभारंभ बेटी हूं लड़ सकती हूं से किया और पत्रकारों के सामने यूपी में चल रही अपने इस चुनावी सर्द हवाओं में अपने कांग्रेस में शामिल होने के संकेत भी दिए।
बरेली से सत्येंद्र सिंह की रिपोर्ट !