Bareilly news : पूर्व केंद्रीय मंत्री के नाम पर नोकरी दिलाने पर 26 लाख की धोखा धड़ी
बरेली। एक जालसाज ने अपने आप को पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का करीबी बताते हुए नौकरी के नाम पर लोगों से 26 लाख की धोखाधड़ी की है और जिस व्यक्ति के मार्फत से रुपया इकट्ठा किया है।
उस व्यक्ति का परिवार आज एसएससी दफ्तर पहुंचा और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है एडविन हरमन पैराडाइज एनक्लेव कचहरी के रहने वाला है और पूर्व सभासद भी है उसने एसएसपी को बताया सन 2002 में उसको एक व्यक्ति मिला जिसका नाम शकील वेग है अपने आपको मंत्री संतोष गंगवार का करीबी बताते हुए बताया कि मुझसे भारत सेवा ट्रस्ट में आकर मिल लेना कोई काम हो तो मेरे लिए बताना मैं कई लोगों की नौकरी लगवा सकता हूं । एडविन हरमन उस के झांसे में आ गए और उन्होंने लोगों से नौकरी के नाम पर पैसे इकट्ठे करके ₹ 26लाख उसको दे दिए एडमिन ने जब उसके बारे में पता किया तो वह सुर्खा बानखाना का रहने वाला है उसके 5 मोबाइल नंबर है इन पैसों से उसने अपना मकान बनवाया गाड़ियां खरीदी घर में एसी लगवाया बहुत शातिर किस्म का व्यक्ति निकला उसने अनेक लोगों से किसान सहकारी चीनी मील सेमीखेड़ा में लगवाने के नाम पर अलग अलग लोगो की नोकरी लगवाने के डेढ़ – डेढ लाख रुपए ले रखें है । पूरा पैसा 26 लाख उसके पास पहुच गया है ।जो आज तक वापस नहीं किए एडविन हरमन की पत्नी ने एसएसपी को बताया कि थाना प्रेमनगर पुलिस उसका संरक्षण दे रही है । पैसे नौकरी के नाम पर लिए गए हैं । जिनके रुपये है वह एडविन हरमन को पकड़ कर मांग रहे है । रकम वापस करने के लिए दबाव बना रहे हैं एडविन हरमन अपने आप को निर्दोष बताते हुए जालसाज शकील बेग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।