Bareilly news : मोटरसाइकिल की टक्कर से चार घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- होली मिलकर वापस जाते समय गांव करगैना के रोड पर सवारी का इंतजार करते समय रामगंगा की तरफ से तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी
जिसमें चार घायल हो गए घायलों को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया । मोटरसाइकिल को पकड़ लिया है बदायू रोड पर थाना सुभाष नगर के क्षेत्र गांव करगैना में अर्जुन के घर होली मिलने आये थे वापस जाते समय करगैना रोड पर सवारी का इंतजार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिसमें थाना दाता गंज के गांव धीर पुर निवासी 5 बर्षीय सलोनी पुत्री सुरेश , शकुंतला 30 वर्षीय पत्नी सुरेश रोशनी 18 वर्ष पुत्री सुरेश और थाना आवला के गांव पेगा निवासी 35 बर्षीय सोमवती पत्नी रामगोपाल घायल हो गई घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया मोटरसाइकिल को पकड़ लिया है बाईट शकुंतला घायल