Bareilly News : डकैती डालने वाले पुलिस मुठभेड़ में चार डकैत गिरफ्तार
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में नकटिया निवासी महिला शहनाज बानो के घर में घुसकर लाखों की जेवर और नकदी लूटने वाले गैंग के चार सदस्यों बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खा स्थित पंचमुखी हनुमान के पास रहने वाले राम कश्यप पुत्र बृहस्पति गिरी बारादरी के ही हरुनगला स्थित कश्यप मोहल्ला निवासी आकाश उर्दू चायना पुत्र राम किशन और हरुण नगला निवासी अमन पुत्र रतनलाल व केंट थाना क्षेत्र के नकटिया स्थित चेतना कॉलोनी निवासी अर्श सैफी उर्फ बबलू सैफी को पुलिस ने बीती रात कैंट थाना क्षेत्र के सेक्टर रोड ठीरिया निजावत खा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया
पुलिस के अनुसार बीती रात गश्त के दौरान सूचना मिली कि दो बदमाश सेक्टर रोड तिराहा पर खड़े हुए हैं और दो बदमाश मोटरसाइकिल से पालपुर की ओर से आ रहे हैं
चारों बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस पास में ही स्थित आम के पेड़ों के पास छुप गई और जैसे ही बदमाशों को पुलिस ने ललकारा उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायर में दो बदमाश घायल हो गए उन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उनके पास से 31600 नगद सोने चांदी के जेवर व एक मोटरसाइकिल बरामद की गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस ने जेल भेजा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़