Bareilly news : रोटी को लेकर हुई दलित की हत्या में चार को किया गिरफ्तार | ALL RIGHTS

Bareilly news : रोटी को लेकर हुई दलित की हत्या में चार को किया गिरफ्तार

बरेली – बरेली के थाना कैंट क्षेत्र में रोटी को लेकर हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आला कत्ल लोहे की रॉड भी बरामद की है। गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के सदर बाजार में सब्जी मंडी के पास जीशान का होटल है। वही चनेहटा थाना कैंट के रहने वाले बाल्मीकि समाज के जोगराज के बेटे सनी कुमार का जन्मदिन था जिसको लेकर सनी कुमार ने जीशान के होटल पर गया था और उसने 150 रोटी का ऑर्डर बुक किया था। वही जीशान होटल पर मौजूद जीशान ने 40 रोटी दे दी और बाकी रोटी बाद में देने का वादा किया। बाद में रोटी लेने जाने पर रोटी देने से मना कर दिया। सनी ने जब कहा कि उसका जन्मदिन है रोटी दे दो तो उससे गाली-गलौज शुरू कर दी सनी कुमार को होटल पर मौजूद होटल के मालिक जीसान व मुजीव , वाहिद , नाजिम व तीन अज्ञात लोगों ने पीटना शुरू कर दिया सनी कुमार पर लोहे की रॉड से वार किया। इस मारपीट में सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। सनी को जब अस्पताल लेकर गए तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। सनी के पिता रिटायर्ड फौजी जोगराज की तहरीर पर थाना कैंट में धारा 147 ,148 ,149 ,323, 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आज मुखबिर की सूचना पर नरियावल अड्डे से चार वांछित अभियुक्तों जीशान , मुजीब , अब्दुल और जावर को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों अभियुक्तों को सनी कुमार के हत्या के आरोप में जेल भेजा गया है।