Bareilly news : नोटों से भरा मिला थैला छात्र की माँ ने किया वापस प्रिंसिपल ने इनाम में दिया तोहफा
नोटों से भरा मिला थैला छात्र की माँ ने किया वापस प्रिंसिपल ने इनाम में दिया तोहफा 1 साल की फीस माफ
प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बरेली में एक गरीब परिवार की इमानदारी सामने आई है बेटे को घर का सामान लेने के लिए भेजा कि इसी दौरान रास्ते में नोटों से भरा थैला उसे मिल छात्र नोटों से भरा थैला अपनी मां को दिया हुआ नोटों से भरा थैला देखकर दंग रह गई इस दौरान मां ने मस्जिद से ऐलान करा कर उस प्रॉपर्टी डीलर को वापस कर दिया छात्र और उसके परिवार की ईमानदारी को देखकर स्कूल की तरफ से उसे प्रशस्ति पत्र और 1 साल की फीस माफ की मां ने कहा है कि मुझे आज अपनी बेटी पर फक्र है
दरसल मामल कैंट के ठिरिया के रहने वाली मोटर मकैनिक की पत्नी तरन्नुम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी परवरिश एक गरीब परिवार में की है साथ ही साथ उन्होंने अपने बेटे अब्दुल हन्नान को भी उसी तरीके से जिंदगी गुजारने की नसीहत दी थी यही वजह रही कि अब्दुल हन्नान की मां तरन्नुम ने बेटे से घर का सामान मंगाया था इसी दौरान अब्दुल हन्नान अपनी साइकिल से मार्केट जा रहा है कि रास्ते में सुनसान जगह के पास ऑटो जाती है दिखा ऑटो के अंदर से बैग गिर गया जिसे उठाकर उसने देखा तो उसमें रखी थी जिसे देखकर वह दंग रह गया हालांकि अब्दुल हन्नान ने अपने जज्बे को दिखाते हुए फोटो का पीछा किया लेकिन वह नहीं कर सका नोटों से भरा थैला ले जाकर जो उसने अपनी मां को दिया तो उसकी मां भी दंग रह गई उसने अपने बेटे से तमाम सवाल किए फिलहाल बेटे ने सारी बात बता दी
तरन्नुम ने नोटों से भरा बैग उसके असली मालिक तक पहुंचाने के लिए मस्जिद से ऐलान करा दिया और उसके बाद नोटों से भरा बैग असली मालिक फरासत हैदर खान को दे दिया क्या हालत की फरासत हैदर खान है नोटों से भरा बैग लेकर खुशी जाहिर की उन्होंने कहा है कि मैं इस बच्चे की हिम्मत को सलाम करता हूं उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार की वजह है जो आज मेरे गिरे हुए ₹500000 की रकम मुझे मिली है इतना ही नहीं जब यह बात अब्दुल हन्नान के स्कूल में पता चली तो उन्होंने प्रशस्ति पत्र देकर उसे सम्मानित ही नहीं बल्कि 1 साल की फीस को भी माफ कर दिया