Bareilly News*किला बिजली पावरहाउस द्वारा खुली मौत को दावत* बरेली :- एक कार्नामा किला पावरहाउस का सामने आया
*किला बिजली पावरहाउस द्वारा खुली मौत को दावत*
बरेली :- एक कार्नामा किला पावरहाउस का सामने आया है थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज में बिजली के तार जमीन से 1 फीट ऊंचाई पर लटक रहे हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों मैं दहशत फैली हुई इससे पहले एक बच्चा और जानवर भी इन तारों का शिकार हो चुके हैं क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन किसी ने भी अभी तक इनकी समस्या का समाधान नहीं किया इन तारों की वजह से क्षेत्र के लोग अपने बच्चों को आने जाने नहीं देते अगर कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन है अब इनकी समस्या समाज सेवा के लोगो ने उठाई है गौरतलब है कि बिजली विभाग के नियमानुसार तीस मीटर पर एक खम्बा होना अनिवार्य होता है फिर भी बिजली विभाग नियम ताक मे रखकर ही कार्ये करता है।।। बरेली से कामरान अली