Bareilly News : पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने वेतन को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने वेतन को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
बरेली अनुदेशक निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 19 एवं 25 के अनुसूचित अनुसार शासनादेश दिनांक 31 एक 2013 में दी गई व्यवस्था के अनुसार अनुदेशक शिक्षक प्रदेश में लगभग 30000 की संख्या में कार्य करें हमारी नीति तरीके से संविदा के आधार पर 11 माह हेतु मानदेश उपाय ₹7000 पर की गई थी वार्षिक कार्य योजना बजट 2016 2017 में हम अनुदेशकों का मानदेय ₹15000 किए जाने के पश्चात भारत सरकार को भेजा गया था किंतु भारत सरकार ने 8470 मानदेय प्राप्त हुई थी इसका भुगतान भी शुरू हो गया था सरकार से 8470 सुख प्राप्त हुई थी इसका भुगतान वार्षिक आयोजन किया गया था लेकिन अभी तक मानदेय नहीं मिला ज्ञापन देने वालों में सिया राम धीरज चांदना राकेश दिवाकर सुनीता सिंह अनिल शर्मा पूनम सिंह शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे