Bareilly News : पूर्व विधायक ने रेप पीड़िता का पंचायत में हटवाया पर्दा , मामला चर्चा में
बरेली , भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन करने के बहाने उसे भरी पंचायत में बुलाया गया और फिर उसके चेहरे से पर्दा हटवाकर उसका वीडियो बनवाया गया ।
पूर्व विधायक वायरल हुए इस वीडियो में पीड़िता से यह भी पूछते दिख रहे हैं कि बात सबके सामने होगी या अकेले में । महिला ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोप शर्मा पर तीन महीने पहले दुष्कर्म के आरोप में थाना मीरगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । पुलिस ने न आरोपी को गिरफ्तार किया न जांच आगे बढ़ाई । इससे क्षुब्ध पीडित ने दो दिन पहले राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था । पूर्व विधायक सुल्तान बेग पीड़िता के गांव पहुंचे पूर्व विधायक सुल्तान वेग समाजबादी पार्टी में है । पीड़िता के ही घर के बाहर बैठकर उन्होंने लोगों को बुलाकर पंचायत जमा ली । पीड़िता को भी पंचायत में बुला लिया । पूर्व विधायक सुल्तान वेग का ही बनवाया गया पंचायत का वीडियो वायरल हुआ तो उन्हीं पर सवाल उठने लगे । वह वीडियो में पीड़िता से अपने चेहरे से कपड़ा हटाने को कहते नजर आ रहे हैं जबकि पीड़िता चेहरा छिपा रही है । पूर्व विधायक ने उससे यह भी पूछा कि बात सबके सामने होगी या अकेले में । सूत्रों के मुताबिक वायरल हुआ यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा लेकिन वह इस मामले को भीदवा गई । इस पूरे प्रकरण में पूर्व विधायक सुलतान बेग का कहना है कि दुष्कर्म पीड़ित का हाल जानने उसके गांव गया था । पुलिस के कार्रवाई न करने से वह काफी डरी और सहमी हुई थी । मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं , वे सब बेबुनियाद हैं । अगर महिला को इंसाफ नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा ।