Bareilly News : धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाने पहुँचे पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी
बरेली । 17 उपजातियों का आरक्षण समाप्त व जातिवार जनगणना न किये जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा दिल्ली में 11 दिसम्बर को विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा….
प्रदर्शन को सफल बनाने और कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाने बरेली पहुँचे सपा के पूर्व मंत्री एव मछुआ महासंघ के राष्टीय अध्यक्ष शंखलाल मांझी…पूर्व मंत्री ने सर्किट हाउस पहुँच कर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा 17 पिछड़ी जातियो कहार, कश्यप, केवट,मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, , बिंद, राजभर, आदि 17 जातियो को लाभ दिलाने के लिए पूर्व मुख़्यमंत्री मुलायम सिंह ने अपने कार्यकाल में शासन आदेश जारी किया था… जिससे समाज के लोगो को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र तथा नोकरी मिलने लगी थी….लेकिन 2007 में बसपा सरकार शासन आदेश को निरस्त करते हुए केंद्र से प्रस्ताव वापस मंगवाने का काम किया था…लेकिन 2012 में पुनः सपा सरकार बनने के बाद 15 फरवरी 2013 को भारत सरकार को संस्तुति भेजी गयी थी जिसे आर. जी.आई. मतलब महारजिस्ट्रार द्वारा खारिज कर दिया गया था….2015 में मोदी सरकार बनने के बाद 3 बार संस्तुति भेजी गयी लेकिन मोदी सरकार के इशारे पर निरस्त कर दी गयीं….उन्होंने कहा अम्बेडकर साहब हमेशा एस सी एस टी, ओ बी सी समाज को जनसंख्या के आधार पर जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी का वकालत किया था किन्तु आज़ादी से लेकर अब तक सत्तारूढ़ सरकारे इनके हक व अधिकार से वंचित करने हेतु जातिवार जनगणना नही कर रही हैं उन्होंने कहा 17 उपजातियी के लिये करो या मरो का विकल्प बचा है