Bareilly news : पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार ने कल नवाबगंज के पूर्व प्रधान को धमकाया
बरेली के समाजवादी पार्टी के कदावर नेता और पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार ने कल नवाबगंज के कमुआ गाब में भ्रमण के दौरान पूर्ब प्रधान को धमकाते हुए कहा
कि अगर मेरा बिरोध करोगे तो चकरधन्नी बना देंगे, अब देखना ये है कि समाजवादी पार्टी के नेता जी बिगड़े बोल ओर धमकियां का जनता पर क्या असर पड़ता है
बरेली से सत्येंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट !