Bareilly news : बरेली जनमानस के उद्धार हेतु कॉलोनी वासियों सहित कमेटी ने किया रामकथा का आयोजन
बरेली जनमानस के उद्धार हेतु कॉलोनी वासियों सहित कमेटी ने किया रामकथा का आयोजन , इस दौरान आयोध्या नगरी से आये सन्त ने मुखार बिंदु से किया राम कथा का आयोजन ,
आज समापन के दौरान हुआ विशाल भंडारा । बरेली के बदायूं रोड स्तिथ गंगा नगर कॉलोनी के पार्क बदायूँ रोड़ में आठ दिवसीय श्री रामकथा का आयोजन 13 दिसम्बर से सात दिवसीय राम कथा का आयोजनअयोध्या से पधारे प0श्री गोपालनन्द जी महाराज के मुखारबिंद से हो रहा है बीते 19 दिसंबर को कथा का समापन है।20 दिसम्बर सोमवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।कथा समस्त कॉलोनी वासियों के सहयोग से हो रही है वाइट — कथा वाचक गोपालानंद जी महाराज वीओ 1 कथा का समय दिन में 2 से 4 बजे तक एव सांय 6 से 9 बजे तक प्रतिदिन किया गया ।प्रतिदिन भक्तों से पंडाल खचाखच भरा रहा।व्यवस्थापक गण श्री सूरजपाल शर्मा(अध्यक्ष) दिनेश चंद्र मिश्र, कमलेश पाठक, राजेन्द्र सिंहअशोक सिंह, संजीव पांडे, मनोज मिश्र,आर0के0सक्सेना, राजेन्द्र तिवारी आदि रहे ।
बाइट — अध्यक्ष
बाइट – व्यवस्थापक , दिनेश मिश्रा
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !