Bareilly news : दहेज के खातिर की विवाहिता को निकाला घर से बाहर
बरेली ( अमरजीत सिंह )- आशीष पुत्र रतन लाल नि ० ग्राम बरूआ हुसैनपुर तहसील फरीदपुर थाना भुता जनपद बरेली के साथ हुआ है व प्रार्थिनी के दो बच्चे भी है ।
प्रार्थिनी की जब से शादी हुई है तब से लेकर आज तक प्रार्थिनी के साथ उसका पति आशीष , सास सुनीता पत्नी रतन लाल , जेठ राजीव पुत्र रतन लाल , गेठानी अनीता पत्नी राजीव , मझली जेठानी नीलम पत्नी राहुल देवर , विपिन पुत्र रतन लाल सभी निवासीगण ग्राम वरूआ हुसैनपुर तहसील फरीदपुर थाना भुला जनपद बरेली दहेज के लिये लगातार उत्पीड़न , मारपीट , रोजाना गाली गलौच कर रहे हैं व तीन चार बार हत्या का प्रयास कर चुके हैं व दो बार गला दबाकर , एक बार खौलते तेल से भरी कड़ाही को फेंककर उसे जला चुके हैं व बहाने से एक बार दिल्ली में ले जाकर छोड़कर भाग चुके हैं व सभी लोग कहते है कि तू दहेज में क्या लेकर अयो है जो सम्मान से रखें या तो तू मोटर साइकिल , फ्रिज , टी ० बी ० व 5 लाख रूपये लाकर दे नहीं तो ऐसे ही पिटती रहेगी या फिर हमारे आशीष को छोड़कर भाग जा नहीं तो यह अच्छी तरह मान ले तुझे हम लोग हर हालत में मारकर अपने आशीष जगह शादी करेंगे । मैं अपने माँ बाप की गरीबी व दो बच्चे के भविष्य को बर्दाश्त करती चली आ रही है व अब इनका उत्पीड़न व मारपीट , बर्दाश्त से बाहर हो गया है व यह लोग किसी भी दिन मुझे मार देंगे व मेरा पति आशीष ने अब दूसरी महिला से भी अवैध सम्बन्ध बना लिये हैं व मेरा ससुर रतन लाल पुत्र रोशन लाल भी कहता है कि मेरा भाई थाना भुता में चौकीदार है हम तुझे जान से मार भी देंगे तो भी हमारा कुछ नहीं ” बिगड़ेगा और तेरे बाप की औकात नहीं है जो हमसे लड़ सकें । अतः आपसे अनुरोध है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें , अन्यथा यह लोग मेरी हत्या कर देंगे ।