Bareilly news : दहेज के खातिर विवाहिता को निकाला घर से बाहर विवाहिता ने की एसएसपी से शिकायत
बरेली । आसमा पत्नी वकील अहमद जो की भोजीपुरा क्षेत्र की रहने वाली है उन्होंने एसएसपी को बताया मेरा निकाह वकील अहमद भोजीपुरा निवासी के साथ
हुआ था शादी में मेरे पिता ने मोटरसाइकिल और कपड़े पैसे दहेज में दिए थे मेरे पति कारपेंटर का काम दिल्ली में करते थे मेरे पति कहते थे तू अपने बाप से मुझे अलग मकान बनवा कर दे।