Bareilly news : दहेज के खातिर विवाहिता को ससुराल बालों ने मारपीट कर घर से निकाला
दहेज के खातिर विवाहिता को ससुराल बालों ने मारपीट कर घर से निकाला विवाहिता ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली । थाना इज्जत नगर क्षेत्र के अशोक विहार की रहने वाली विनीता पुत्री सूरजपाल विनीता ने एसएसपी को बताया मेरा विवाह 1212 2020 को रोहित अरविंद पुत्र राम मोहन जो कि दवाइयों का काम करता था वह पंचशील नगर थाना बारादरी का निवासी है उसके साथ मेरा विवाह हुआ था विवाह के समय मेरे ससुराल वालों ने दहेज में कार की मांग करने लगे मेरे परिवार जनों ने दहेज में कार नहीं दी इससे नाराज होकर मेरे पति और मेरी सास ने और मेरे ससुर ने मुझसे मारपीट की और मुझे घर से निकाल दिया ।