Bareilly News : बरेली में पहली बार होगा बुजुर्गो के लिए जीवन साथी परिचय संमेलन
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली पहली बार बरेली में बुजर्गो के लिए जीवन साथी परिचय संमेलन अनुवंध फॉउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाएगा । जिसमे 50 से ऊपर के सीनियर सिटीजन महिला एवं पुरुष जो कि तलाक सुधा या अकेलेपन के चलते जीवन साथी के चलते दिक्कत आती है।
परिचय समेलन में हर वर्ग , हर जाति के लोग संहभगिता कर सकते है । जिसमे की उनका पंजीकरण निशुल्क रखा गया है ।पिछले कई वर्षों से अनुबंध फॉउन्डेशन अहमदाबाद गुजरात मे ऐसे सम्मेलन आयोजित करती आ रही है ।। प्रेस वार्ता को आयोजित करते हुए फॉउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नटवर लाल पटेल ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा सीनियर सिटीजन की 100 से अधिक शादी करवा चुके है । पहली बार हमारी संस्था बरेली में ज्योति प्रसाद रिटायर्ड ऑफिसर के सहयोग से आयोजित किया जाएगा इस मौके पर बताया कि इछुक कंडिडेट 50 से 80 साल के लोग आवेदन कर सकते है आवेदन बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा । और बताया कि यदि किसी की देखभाल , प्रेम और उपस्थिति के लिए जीवन दयनीय हो जाता है । अकेलापन धीमा जहर है । व हमारे एनजीओ को अमीर खान सत्य मेव जयते कार्यक्रम में सम्मानित किया जा चुका है ।