Bareilly news : दहेज के खातिर विवाहिता को निकाला घर से बाहर विवाहिता ने लगाई SSP से न्याय की गुहार
बरेली I निकिता शर्मा पुत्री श्री पौधीराम पत्नी राजू शर्मा निवासी प्रकाश कॉलोनी लाल फाटक थाना कँट जिला बरैली का विवाह हिन्दू रीति – रिवाज से दिनांक 02.05.2015 को राजू पुत्र सत्यपाल के साथ हुआ था ।
विवाह में प्रार्थनी के भी बाप ने घरेलू जरुरत का सारा सामान के साथ 51,000 / रुपये नकद दिये तथा विवाह लगभग 5 : 00.000 / – खर्च हुए थे । प्रार्थिनी का पति ‘ सास नन्हीं ससुर सत्यपाल पुत्र लेखराज निवासी मोहल्ला जोगी नवादा थाना बारादरी जिला बरेली व ताया ससुर वृन्दावन पुत्र लेखराज व फुफिया सास विद्या पत्नी नामालूम निवासी मोहल्ला गौटिया , थाना बारादरी , जिला बरेली उपरोक्त दान दहेज से खुश नहीं हुए और दहेज में एक बुलेट मोटर साइकिल की मांग करने लगे तथा पार्थिनी के मना करने पर उपरोक्त सभी लोग गाली – गलौच कर मारपीट करते थे मार्च 2019 में प्रार्थनी का पति राजू शराब के नशे घर आया और प्रार्थिनी के साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध ( गुदा मैथून ) किया प्रार्थिनी उस समय चार माह की गर्भवती थी . प्रार्थना की हालत अत्यधिक खराब हो गयी थी प्रार्थिनी ने इसकी शिकायत अपने सास – ससुर से शिकायत MCHC 4 हतूर मार तो उपरोक्त लोग और ज्यादा भड़क गये तथा प्रार्थिनी के साथ मारपीट कर कहने लगे कि हमें तुम्हारा बच्चा नहीं चाहिए । प्रार्थिनी के साथ हुई माव हिंसा प्रार्थिनी का गर्भपात हो गया । प्रार्थिनी ने इस बात की शिकायत अपने मा – बाप से की जिससे उपरोक्त लोग अत्यधिक आग – बबूला हो गये । दिनांक 23 : 03.2020 को प्रार्थिनी का पति राजू घर आया और अपने परिवार वालों के साथ मिलकर प्रार्थिनी को खूब मारा – पीटा और शाम 07:30 बजे लगभग मात्र पहने कपड़ी में घर से निकाल दिया और कहा कि तू यहां से चली जा नहीं तो हम तुझे जान से देंगे और तेरी लाश को कहीं नाले बाप ने कुछ नहीं दिया , हम अपनी लड़के की दूसरी शादी करेंगे । दिनांक 23.03.2020 से प्रार्थिनी अपने माता – पिता के घर पर ही रह रही है । अभी कुछ दिन पहले प्रार्थिनी अपने काम से अस्पताल जा रही थी तभी रास्ते में प्रार्थिनी को राजू और 2-3 अज्ञात व्यक्ति मिल गये तब प्रार्थिनी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की बड़ी मुश्किल से प्रार्थिनी अपनी जान बचाकर वहां से वापस आयी । प्रार्थिनी बहुत परेशान है । प्रार्थिनी ने दिनांक 17.12.2021 को थाना कैट में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !