पंजाबी महासभा बरेली की ओर से एक लंबे समय से डीडी पुरम स्थित मज़दूरों के अड्डे के निकट नित्य प्रातः भोजन वितरण किया जा रहा है !
भोजन वितरण का कार्य संजय आनंद, मोहन अरोरा, संजीव साहनी, चंद्रशेखर, सोनू आदि की देखरेख में भली-भांति किया जा रहा है ! आज का लंगर चेतन तनेजा द्वारा आयोजित किया गया था ! इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट ने लंगर में भाग लिया !उन्होंने बताया कि लोगों से वार्ता हुई और मुझे बहुत अच्छा लगा कि पंजाबी महासभा उपरोक्त मित्रों की देखरेख में बहुत अच्छी समाजसेवा की भावना से कार्य कर रहा है,इसके लिए मैं इन्हें बधाई देता हूँ !