Bareilly News:फोकस नेत्रालय ने लगाया मुफ्त शिविर।
फोकस नेत्रालय ने लगाया मुफ्त शिविर।
इज्जतनगर के हंसनगर में फोकस नेत्रालय की डा० कनुप्रिया अग्रवाल ने फ्री आंखो का शिविर लगवाया। जिसमें आंखो के मरीजो का फ्री चेकअप किया गया और मरीजो को चश्मा और दवाई दी गई।सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक डा० विनोद कुमार द्वारा करीब दो सौ लोगों की आंखों की जांच की गई और दवाई वितरित की गई।कैम्प में जांच कर रहे डा० ने बताया की मोतियाबिंद के मरीजो को आपरेशन में विशेष छूट दी जाएगी।कैम्प लगाने में अवनीश सक्सेना,विपिन चौहान,चन्दू आदि का सहयोग रहा।