Bareilly news : पंजाबी महासभा महिला इकाई द्वारा फूलों की होली खेली गई

बरेली ( अमरजीत सिंह )-पंजाबी महासभा ने होली दा धमाल सोनी पंजाबना दे नाल कार्यक्रम के अंतर्गत होली का कार्यक्रम होटल गाल गाला गैलेक्सी में बहुत उत्साह और धूमधाम से मनाया ।

मानव कल्याण अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही ।सभी सदस्य सफेद परिधान के साथ रंग-बिरंगे दुपट्टे ओढ़ कर आए महिला सदस्यों ने होली के विभिन्न गानों पर नृत्य किया और फाग के अनोखे गीत गाए।होली पर आधारित विभिन खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल को होली थीम के हिसाब से विभिन्न रंगों के गुब्बारों फूलों और प्रॉप्स से सजाया गया अध्यक्ष मनीषा आहूजा ने बताया होली का त्यौहार सब गिले-शिकवे भूलकर एक हो जाने का त्यौहार है सुख और दुख के सभी रंगों को परमपिता परमात्मा के चरणों में अर्पण करने का त्यौहार है हमने आज बरेली की और सामाजिक संथाओ के अध्यक्षों को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।राधा कृष्ण की सुंदर झांकी सजाई गई है हमारे सारे सदस्य उत्साह से राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली मना रहे हैं पंजाबी महासभा महिला इकाई आज गोपियों के रंग में रंगी हुई है और गाला गैलेक्सी होटल बरसाना बना हुआ है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीता अहिरवार जी ने कहा की महिला इकाई जिस तरह समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है उसी तरह यह पूरे उत्साह से हर त्योहार को बहुत अच्छे से मनाती है मैं इस के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और चाहती हूं कि यह समाज सेवा में इसी तरह निरंतर आगे बढ़ते रहें विभिन्न क्लबों से आमंत्रित अध्यक्ष राशि पराश्री रचना सक्सेना नूतन चौधरी सक्सेना अमित्ता अग्रवाल नीना टंडन ममता तनेजा आदि का सम्मान किया जिन्होने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । सिम्मी आनंद ,बलविंदर कौर सोनिया सेठी सुमन अरोड़ा रूमा गंभीर श्वेता पावा अलिंदा छाबड़ा सोनिया सभरवाल चंचल अरोरा टीना बत्रा शिफाली कालरा मोनिका आहूजा कमल आहूजा संगीता लूथरा सुनीता अरोरा ब्रिज अरोरा श्रुति श्रुति मेहता प्राची साहनी सिमरन कौर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: