Bareilly News : पूर्व भाजपा विधायक के बेटे समेत आतिशबाजी की पांच दुकानें सस्पेंड-पुलिस प्रशासन ने मारा छापा
बरेली। 100 फुटा रोड पर आबादी के बीच आतिशबाजी की पांच दुकानों के डीएम ने लाइसेंस सस्पेंड कर दिए। डीएम ने कहा कि सस्पेंड दुकानें खोली गईं तो मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
उन्होंने आबादी से दूर आतिशबाजी की दुकानों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। सस्पेंड दुकानें खुलने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आतिशबाजी कारोबारियों में खलबली मच गई दुकानदारों ने कई दुकानें बंद कर दी।
डीएम से मिले पटाखा कारोबारी, अस्थाई लाइसेंस लेने के निर्देश
दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड होते ही मंगलवार सुबह को भाजपा के पूर्व विधायक केसर सिंह के बेटे विशाल गंगवार, टीटू व अन्य कहीं पटाखा कारोबारी डीएम रविंद्र कुमार से मिले। उन्होंने डीएम से कहा कि उनकी दुकान काफी दिनों से सौ फुटा रोड पर हैं।
उन्होंने दुकानों के लाइसेंस बहाल करने और दीपावली तक मुहूर्त देने की मांग की। जिस पर डीएम रविंद्र कुमार ने उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि आबादी के मध्य पटाखे की दुकान किसी भी स्थिति में नहीं चलेगी। जिन दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं।
वह दुकान तत्काल शिफ्ट की जाएं। अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। आबादी के बीच जो अन्य दुकानें हैं उनको भी शिफ्ट करें। दीपावली को देखते हुए अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन करें। नियमों और मानकों के अनुरूप अस्थाई लाइसेंस दिए जाएंगे। लेकिन स्थाई तौर पर 100 फुटा रोड और कर्मचारी नगर बाईपास पर दुकाने नहीं चलने दी जायेंगी।
सिफारिश पैरवी नहीं आई काम, प्रशासन ने बंद कराई दुकानें
100 फुटा रोड और कर्मचारी नगर बाईपास पर आबादी के बीच आतिशबाजी की दुकाने नहीं चलेंगी। कोई सिफारिश और पैरवी भी काम नहीं आएगी। डीएम रविंद्र कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देश के अनुसार आबादी के बीच आतिशबाजी की दुकान नहीं होगी नियमानुसार अस्थाई दुकानों के लाइसेंस लेकर दुकान चलाएं। जितनी भी स्थाई दुकान हैं और जिनके लाइसेंस हैं।
उन दुकानों को आबादी से दूर शिफ्ट करें। लाइसेंस सस्पेंड होने के बाद भी मंगलवार को आतिशबाजी के कई कारोबारियों ने अपनी दुकान खोल ली। सूचना मिलने पर डीएम के निर्देश पर एडीएम सिटी और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद दुकानों को बंद कराया गया सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह अपनी दुकान आबादी के बाहर शिफ्ट करें।
मुकदमे दर्ज होने के बाद भी कराया लाइसेंस नवीनीकरण, इनके लाइसेंस सस्पेंड
सौ फुटा रोड के एक आतिशबाजी के बड़े कारोबारी के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद कारोबारी ने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करवा लिया। खुलेआम आतिशबाजी का कारोबार कर रहा है। वहीं कर्मचारी नगर बाईपास पर आतिशबाजी के दुकानदारों ने घरों के अंदर गोदाम बना रखे हैं।
आबादी के बीच में उनकी दुकान हैं। स्थानीय पुलिस से सांठगांठ कर आबादी में पटाखे के गोदाम और दुकान चलाई जा रही हैं। डीएम की सख्ती के बाद आतिशबाजी कारोबारियों में खलबली मची हुई है, लेकिन मुकदमे दर्ज होने के बावजूद दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण कराए गए।
मंगलवार को डीएम रविंद्र कुमार ने प्रतीक शर्मा की शर्मा ट्रेडर्स, रेशमा की मिलन ट्रेडर्स, मुकेश सिंघल की सिंघल फायर ट्रेडर्स, अंकुश पावा की हरदेव ट्रेडर्स और पूर्व विधायक केसर सिंह के बेटे विशाल ट्रेडर्स के थोक के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। सभी दुकानें बंद होंगी।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन