Bareilly News- फ़िरोज़ हैदर ज़ैदी ” ICO Civil Defence “के पद पर अगले 3 वर्षो के लिए नियुक्त !
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान) – नागरिक सुरक्षा निदेशालय उप्र / ज़िलाधिकारी महोदय / उपनियंत्रक महोदय के आदेश के अनुपालन में आज श्री फ़िरोज़ हैदर ज़ैदी को ” घटना नियंत्रण अधिकारी नागरिक सुरक्षा प्रखंड सिविल लाइन्स “के पद पर अगले 3 वर्षो के लिए नियुक्त किया गया ,
जिसका पत्र अपर ज़िलाधिकारी (नगर) महोदय श्री आर डी पांडेय के दुआरा , एस पी सिटी महोदय श्री रविन्द्र शर्मा ,उपनियंत्रक महोदय श्री राकेश मिश्र , चीफ वार्डन महोदय श्री राजीव शर्मा सहायक उपनियंत्रक महोदय श्री प्रमोद डागर , प्रभागीय वार्डन महोदय श्री दिनेश यादव ,स्टाफ़ ऑफिसर महोदय डॉ उस्मान नियाज़ की गरिमामयी उपस्थिति में सौंपा गया।