Bareilly News : बिशॉप कोनराड स्कूल के बाहर सज गया पटाखों का बाज़ार।
बरेली, इस दीपावली पर कैंट बोर्ड पटाखा बाज़ार को परमिशन देने में कुछ ज़्यादा ही उत्साहित दिखाई दे रहा है जिसके चलते उसने कैंट जैसे सुरक्षित स्थान में बिशॉप कॉनराड स्कूल गेट से सटाकर ही पटाखा बाज़ार लगाने की अनुमति दे दी।
वो बात अलग है सुरक्षा की दृष्टि से न तो अभी फ़ायर बिग्रेड की गाड़ी वहाँ दिखी और न ही दुकानदारों के पास कोई आग बुझाने के इंतजाम पूछने पर दुकानदार ने बताया कि दुपहर बाद एक फायर एक्सटेंगुशर मंगवा लेंगे।
बस दुकानदारों में होड़ मची है तो ज़्यादा से ज़्यादा आतिशबाज़ी लगाकर अपनी दुकान को चमकाने की स्कूल के बाहर पटाखा बाज़ार लगने से बच्चे तो बहुत खुश दिख रहे हैं लेकिन अभिभावकों के माथे पर सुरक्षा की दृष्टि से चिंता की लकीर साफ दिखाई दे रहीं हैं वहाँ का दृश्य यह है कि बाहर पटाख़ों का बाज़ार लगा है और स्कूल के अंदर नन्हे मुन्ने बच्चे हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़