कुप्पी में तेल डालते समय लगी आग पत्नी की मौत पति झुलसा
बरेली के थाना सीबी गंज के गांव दोली मुरापुरा निवासी सूरज की पत्नी हिराकाली शाम को जलती कुप्पी में तेल डाल रही थी अचानक डिब्बी गिर गई जिससे हिराकाली के कपड़ो में आग लग गई हिराकाली को बचाने में सूरज भी झुलस गया दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान हिराकाली की सुबह मौत हो गई सूरज अस्पताल में भर्ती है