Bareilly News : कटरा मानराय में दुकान में लगी आग
बरेली : कटरा मानराय स्थित गुरुनानक क्लाथ सेंटर मार्केट के प्रमोद टेक्सटाइल्स की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई । आग से पहले धुआं उठता देख पड़ोसियों ने सूचना दी तो मुहल्ले में रहने वाले दुकान मालिक प्रमोद गुप्ता मौके पर पहुंचे । ।
जानकारी पर एसपी सिटी समेत कोतवाली पुलिस व दमकल की बड़ी और छोटी गाड़ी पहुंची । दुकान गली में होने के कारण दमकल की छोटी गाड़ी अंदर गई और बड़ी गाड़ी घटना स्थल से 100 मीटर दूर सड़क पर खड़ी कर पाइप के सहारे आग बुझाने का काम शुरू हुआ । फिलहाल डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया , लेकिन आग बार – बार लग जा रही थी । देर रात तक पूरी तरह आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा था । इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कम पड़ने पर सी बी गंज के भी एक दमकल की गाड़ी मंगाई घटना के दौरान बिजली काट दी गई फिलाल आग कैसे लगी और नुकसान कितने का हुआ दुकान मालिक प्रमोद नही बता सके दमकल की जांच जे बाद ही आग लगने का कारण पता चल सकेगा।