Bareilly News : घर मे रखे पटाखों में लगी आग , अधिकारियो ने जांच के दिये आदेश
बरेली। दीवाली पर पटाखे बेचने के लिये युवक ने कई हजार के पटाखे बाहर वाले कमरे में लाकर रख लिये थे
किसी तरह पटाखो में आग लग गई जिससे कमरे में आग फैल गई। पड़ोसियों ने किसी तरह मोटर चलाकर आग पर पानी डाला उसी दौरान अग्निशमन की गाड़ी आ गई और आग काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया।
कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर चौकी के पीछे वाली गली निवासी राकेश पुत्र नत्थूलाल चौपले पर ठेला लगाता है। दीपावली पर पटाखे बेचने के लिये वह बाजार से कई हजारो के पटाखे लेकर आया। उसने घर के बाहर वाले कमरे में पटाखे रख दिये। कुछ देर बाद पटाखो में आग लग गई। पटाखो के फूटने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ते हुये बाहर निकले। कुछ ही देर में आग बाहर वाले कमरे में फैल गई। गनिमत रही घर के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आये। पड़ोसियों ने मोटर चलाकर व नल से बाल्टिया भरकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक हजारो के पटाखे व कमरे में रखा सभी सामान जल कर खाक हो गया था। राकेश के घर के बाहर खड़े वाहन लोगों ने फौरन हटा लिये। जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने शरारती तत्वो द्वारा आग लगाने की बात का जिक्र किया। हादसे में सिर्फ माल का नुकसान हुआ वरना हादसा गंभीर रुप ले सकता था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जायेगी।