Bareilly news : चलती कार में लगी आग चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
बरेली से आ रही एक कार में अचानक से आग लग गयी। कार चालक ने कार को साइड लगाकर कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी समय से नही पहुँची जानकरी के अनुसार कस्वा निवासी जाबिर बरेली किसी काम से अपनी कार से गए थे। शाम को काम निपटाकर वह अपने घर जा रहे थे। जाबिर की कार बरेली बागेश्वर मार्ग फोरलेन स्तिथ गाँव जाम सावंत के समीप शाम 6 बजे जैसे ही पहुँची। कि कार में अचानक आगे से धुंआ सा निकलने लगा। कार चालक ने अपनी कार रोड किनारे खड़ी कर जैसे ही बाहर निकला कि आग ने विकराल रूप ले लिया। और देखते-देखते कार धू-धू करके जलने लगी। राहगीरों ने घटना की सूचना फायर बिर्गेड को दी। लेकिन फायर बिर्गेड मौके पर नही पहुँची जिसके बाद गाँव वालों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाई। लेकिन तबतक कार पूरी तरह आग की भेंट चढ़ चुकी थी। फायर बिर्गेड अगर समय से आ जाती आग पर काबू पा जाया सकता था। पहले भी लगातार फायर बिर्गेड की लापरवाही से बड़े हादसे हो चुके है।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !