Bareilly News : शील अस्पताल के संचालक समेत चार पर एफआईआर दर्ज
बरेली के निजी अस्पतालों के संचालकों और उसमें काम करने वाले डॉक्टरों पर आए दिन उंगलियां उठ रही हैं ।
कहीं पैसे के भुगतान को लेकर तो कहीं इलाज में लापरवाही को लेकर डॉक्टर अब विवादों के घेरे में पड़ते नजर आ रहे हैं । ऐसा ही एक मामला राजेंद्र नगर के शील अस्पताल से जुड़ा इन दोनों सुर्खियों में आ गया है। इस अस्पताल के जाने-माने एक फिजीशियन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है । 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की की इस अस्पताल में मौत हो गई थी जिसको लेकर मृतका के पिता ने इलाज कर रहे डॉक्टर और अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है । यह मामला बरेली में काफी सुर्खियों में आ गया है। हालांकि डॉक्टर ने इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने से साफ इनकार किया है। संबंधित डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने मरीज की बिगड़ती हालत देखकर समय रहते किसी और अस्पताल ले जाने को भी परिजनों से कहा था लेकिन परिजन उनके अंडर में ही इलाज के लिए कहने लगे जिसकी वजह से उन्हें इलाज करना पड़ा। आयुषी की मृत्यु पर डॉक्टर ने भी दुख जताया है।