Bareilly News : फाइक इंक्लेव और वुडरो कालेज मालिक समेत सात पर एफआईआर, माफियाओं ने हड़पी दस बीघा सीलिंग की जमीन
बरेली। पीलीभीत बाईपास समेत आस पास की करोड़ों की बेशकीमती सीलिंग की जमीन भू माफियाओं ने हड़प ली। सरकारी जमीन पर बिल्डिंगें और कालेज व आलीशान घर बना डाले।
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के आदेश पर राजस्व टीमों ने जब भू माफियाओं की कुंडली खंगालनी शुरू की तो करीब दस बीघा सरकारी सीलिंग की जमीन निकली।
सीडीओ जग प्रवेश की जांच में सीलिंग की जमीन माफियाओं के कब्जे में होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद एडीएम सिटी सौरभ दुबे के नेतृत्व में टीमों ने सरकारी जमीनों की जांच पड़ताल की।
लेखपाल की तहरीर पर गुरुवार को थाना बारादरी में फाइक इंक्लेव के मालिक आरिफ और बुडरो कालेज के अध्यक्ष ऋषि वानी समेत सात लोगों के खिलाफ सीलिंग की जमीन पर कब्जा करने, धोखाधड़ी कर खरीद फरोख्त करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ऐसे कब्जा की सीलिंग की जमीन, सरकारी जमीन बेचकर करोड़ों कमाये
माफिया अतीक अशरफ के साले सद्दाम के कथित पार्टनर मो. आरिफ की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। दलित की जमीन कब्जा करने के मामले में थाना बारादरी में उनके खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी, एससीएसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
अब सदर तहसील के लेखपाल जय नरायन की ओर से बुडरो स्कूल आफ सोसाइटी के अध्यक्ष ऋषि वानी, उपाध्यक्ष गुलवानी, पुष्पा वानी, मो. आरिफ, मो. शरीफ, नेतराम व द्वारिका के विरुद्ध बारादरी थाने में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, प्रयोग करने व अवैध कब्जे की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। भू माफियाओं ने 6067.69 वर्ग मीटर सीलिंग की जमीन पर कब्जा कर उसकी खरीद फरोख्त की। रजिस्ट्री में सीलिंग की जमीन का जिक्र नहीं किया।
सरकारी सीलिंग की जमीन के मालिक बन कराते रहे रजिस्ट्री
लेखपाल जय नरायन ने थाना बारादरी में दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि ग्राम जगतपुर लाला बेगम में स्थित गाटा संख्या-367 रकबा 3589.89 वर्गमीटर भूमि राजस्व अभिलेखों में सीलिंग में दर्ज है। जानकारी होने व विक्रय का अधिकार ना होने के बावजूद मो. आरिफ निवासी बुखारपुरा ने बुडरो स्कूल आफ सोसायटी के अध्यक्ष ऋषि वानी, उपाध्यक्ष गुलवानी निवासी सिविल लाइंस के पक्ष में स्वयं को स्वामी दर्शाते हुए बैनामा कर दिया।
इसी तरह जगतपुर लाला बेगम स्थित गाटा संख्या-351 रकबा 468.53 वर्गमीटर भूमि जो राजस्व अभिलेखों में सीलिंग की भूमि है। उक्त जमीन का भी आरिफ व शरीफ ने बैनामा कर विक्रय किया है। उस पर अनाधिकृत रूप से पक्का मकान व बाउंड्रीवाल का निर्माण भी करा लिया गया।
नवादा शेखान स्थित गाटा संख्या-134 रकबा 2009.27 वर्गमीटर भूमि भी राजस्व अभिलेखों में सीलिंग है। इस जमीन को भी चंपा देवी, द्वारिका, पप्पू, नेतराम ने खुद को स्वामी दर्शाते हुए आरिफ की बेटी खुशबू खान के पक्ष में बिक्री कर दिया। ऐसे में आरोपितों ने सीलिंग की भूमि का क्रय-विक्रय कर सरकारी भूमि को क्षति पहुंचाई है। जिसमें कुछ अज्ञात व्यक्ति भी शामिल हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब इनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज होगी।
भू माफियों की तैयार हो रही कुंडली, लगेगा गैंगस्टर, चलेगा बुल्डोजर, अटैच और नीलाम होगी प्रापर्टी
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि भू माफियाओं की कुंडली खंगाली जा रही है। अभी कई भू माफिया रडार पर हैं। उनकी कालोनी के अंदर सीलिंग की जमीन है। उनकी जांच की जा रही है।
फाइक इंक्लेव और उसके पास जिन लोगों ने सीलिंग की जमीन पर कब्जा किया है। उसकी खरीद बिक्री कर निर्माण कराए हैं। ऐसे सभी लोगों ने सीलिंग की जमीन खाली कराई जाएगी।
उन पर गैंगस्टर लगेगा। उनकी अवैध प्रापर्टी अटैच की जाएगी। इसके बाद प्रापर्टी को नीलाम कर सरकारी राजस्व में धन जमा कराया जाएगा। सीलिंग की जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ डीएम रविंद्र कुमार तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं। सीलिंग की जमीन खाली कराई जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन