Bareilly News :फाइनेन्स कम्पनी 19 लाख रुपये लेकर फरार।
बरेली।मुरारी लाल निवासी बिहार मान नगला ने एसएसपी से शिकायत की है
कि जून 2012 में रक्षपाल पुत्र हरदयाल निवासी कांधरपुर ने अपने आफिस विनायक प्रोमोर्ट इंडिया लिमिटेड में बुलाया और कम्पनी का एजेंट बनकर लोगों के रुपय लगवाने को कहा मुरारी लाल ने 90 लोगों का 19 लाख रुपया कम्पनी में लगवाया।कुछ दिन बाद कम्पनी ने आफिस का नाम बदल दिया कम्पनी के डाइरेक्टर विनोद कुमार, विजय कुमार , रक्षपाल सिंघ, वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, अमर सिंह, गुलशन कुमार सभी बरेली निवासी है और रकम लेकर फरार है उसने एसएसपी से इनलोगों के खिलाफ कानूनी करवाई की मांग की है।