Bareilly News : महिला सिपाई से छेड़छाड़
यूपी में महिलाओ और छात्राओं का क्या हाल होगा जब महिला सिपाही ही सुरक्षित नहीं है बरेली में एसएसपी मुनिराज के फॉलोअर ने पुलिस लाइन में महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की। इतना ही नहीं महिला सिपाही के साथ मारपीट भी की और उसके कपडे फाड़ दिए। जिसके बाद महिला सिपाही ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है।एसएसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
शक्ति मोबाइल में तैनात महिला सिपाही पुलिस लाइन में बने घर में रहती है। नीचे वाले रूम में एसएसपी का फॉलोअर रिंकू रहता है। रिंकू महिला सिपाही से आये दिन अभद्रता करता रहता है। हद तो तब हो गई जब रिंकू ने महिला सिपाही को अपशब्द कहे , उसके साथ छेड़खानी की और उसके कपडे तक फाड़ दिए। जिसके बाद महिला सिपाही ने एसएसपी से शिकायत की और एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह ने बताया की एफआईआर दर्ज करके मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। बड़ी बात ये है की अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी अभी भी जाँच की बात कह रहे है। उन्होंने बताया की इस मामले में आईपीसी की धारा 452, 323, 504, 506, 354 और दलित उत्पीड़न में एफआईआर दर्ज की गई है।